SwadeshSwadesh

नेवी में पहली बार महिला पायलट शामिल

Update: 2017-11-23 00:00 GMT

नई दिल्ली। नौसेना में महिलाओं को पायलट के तौर पर शामिल करने की मंजूरी 2015 में दी गई थी और वे टोही विमानों में तैनात हो सकती हैं। नेवी में जंगी भूमिका के लिए महिलाओं को शामिल किए जाने का इंतजार अभी भी है। बुधवार को केरल स्थित इंडियन नेवल अकैडमी की पासिंग आउट परेड में शामिल शुभांगी स्वरूप भी थीं, जिन्हें नेवी में बतौर पायलट पहली बार परमानेंट कमिशन मिला है। शुभांगी स्वरूप नौसेना की समुद्री टोही टीम में पायलट होंगी। सूत्रों ने बताया कि उन्हें पी-8आई विमान उड़ाने का मौका मिलेगा। हिंद महासागर में चीन के गतिविधियों पर नजर रखने में महिला पायलट का इस्तेमाल किया जा सकता है। भविष्य में वह किसी शिप की कमान संभाल सकती हैं। इनके साथ ही आस्था सहगल, रूपा ए. और शक्तिमाया एस. को नौसेना के आमार्मेंट इंस्पेक्शन ब्रांच में पहली बार शामिल किया गया है। यहां बता दें कि वायुसेना में तीन फाइटर पायलटों को शामिल किया जा चुका है, जबकि तीन और महिलाएं इस रोल में आने के लिए तैयार हैं।

Similar News