SwadeshSwadesh

शाओमी ने मेड इन इंडिया दो पावर बैंक किये लॉन्च

Update: 2017-11-22 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में दो नए पावर बैंक लॉन्च किए हैं। कंपनी ने बताया है कि दोनों पावर बैंक मेड इन इंडिया हैं। दोनों पावर बैंक में 10000 एमएएच और 20000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने कहा कि इसके प्लांट में 1 मिनट में 7 पावर बैंक तैयार किए जाएंगे। शाओमी ने इन्हें एमआई पावर बैंक 2i के नाम दिया है।

हम आपको बता दें कि इनमें से 10000 एमएएचवाले पावर बैंक की कीमत 799 रुपये और 20000 एमएएच पावरबैंक की कीमत 1,499 रुपये है। इनकी बिक्री फिलहाल Mi.com से हो रही है, जबकि Mi होम से इनकी बिक्री 23 नवंबर से होगी। वहीं दिसबंर से ये दोनों पावर बैंक अमेजन पर भी मिलने लगेंगे। दोनों में यूएसबी पोर्ट हैं और ये क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करते हैं।

Similar News