SwadeshSwadesh

48वें भारतीय अंतरराष्ठ्रीय फिल्म समारोह में बंगाली फिल्म 'मेघनादबोध रहस्य' ने बांधा समा

Update: 2017-11-22 00:00 GMT

पणजी। गोवा मे चल रहे 48वें भारतीय अंतररास्ट्रीय फिल्म समारोह के बुधवार को तीसरे दिन आयनॉक्स के स्क्रीन-2 पर प्रदर्शित बंगाली फिल्म 'मेघनादबोध रहस्य' ने सभी को आकर्षित किया।

20 नवम्बर से शुरू हुआ अंतररास्ट्रीय फिल्म समारोहव 29 नवम्बर तक चलेगा। इस समारोह का शुभारंभ बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने किया था। बियोंड द क्लाउडस शुभारंभी फिल्म पहले दिन सात स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ। 82 देशों की कुल 195 फिल्म इस समारोह मे प्रदर्शित होने वाली है। 10 वर्ल्ड प्रीमीयर की 10 व एशियाई प्रीमीयर की 64 भारतीय फिल्मे भी इसमे प्रदर्शित की जाएंगी।

मंगलवार को फिल्म डारेक्टर सुभाष घई ने फिल्म स्कूल के विद्यार्थीयों को संबोधित किया। इंडियन पनोरमा विभाग के फिल्मों का भी मंगलवार को शुभारंभ हुआ। अब तक इस समारोह में श्रीदेवी, बोनी कपूर, शाहीद कपूर, एआर रहमान, श्रद्धा कपूर, नाना पाटेकर उपस्थित हो चुके हैं।

केरल उच्चतम न्यायालय ने इस समारोह मे बाढ़ग्रस्त 'एस दुर्गा' प्रदर्शित करने का आदेश मंगलवार को जारी किया है लेकिन अबतक उसका शेड्युल तय नहीं किया गया है। इस समारोह मे पहली बार कहानियों का विभाग भी है जिसमें जेम्स बॉन्ड के ऊपर किए हुए फिल्म दिखाई देंगे। ब्रिक्स विभाग मे पुरस्कार प्राप्त सात फिल्म के अलावा और भी प्रदर्शित होंगे। करीबन सात हजार प्रतिनिधियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

Similar News