SwadeshSwadesh

एयरटेल ने दो नए बजट 4जी फोन किये लॉन्च

Update: 2017-11-17 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय मोबाइल बाजार में रिलायंस जियो फोन लॉन्च होने के बाद मानो 4जी मोबाइल बाजार में हलचल सी मच गई है। अब जियो फोन को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने दो नए बजट 4जी फोन लॉन्च कर दिए हैं। ये फोन कार्बन ए1 इंडियन (1,799 रुपये) और कार्बन ए41 पावर (1,849 रुपये) हैं। कार्बन के मुताबिक कार्बन ए1 इंडियन और कार्बन ए41 पावर की कीमत क्रमशः 4,390 और 4,290 रुपये है।

हम आपको बता दें कि यूजर को कार्बन ए1 इंडियन खरीदने के लिए 3,299 रुपये देने होंगे। वहीं, कार्बन ए41 पावर 3349 रुपये चुकाने होंगे। इन फोन पर कैशबैक पाने के लिए ग्राहकों को 36 महीने तक 169 रुपये वाले पैक से रीचार्ज कराना होगा। इसके बाद ही 1,500 रुपये की राशि कैशबैक के तौर पर मिलेगी। पहले 18 महीने के बाद 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा और 36 महीने पूरे होने के बाद शेष 1,000 रुपये बतौर कैशबैक मिल जाएंगे।

गौरतलब है कि फोन के स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसे ही हैं अंतर प्रोसेसर, बैटरी और कैमरा का है। दोनों फोन में कंपनी 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। इन दोनों फोन में 1 जीबी रैम, एंड्रॉयड 7.0 नॉगट, 8 जीबी इंटनरल मेमोरी मौजूद और 4जी वीओएलटीई सपोर्ट मौजूद है।

 

कार्बन ए1इंडियन में 1.1 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 1500 एमएएच की बैटरी, 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, कार्बन ए41 पावर में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कोर प्रोसेसर, 2300 एमएएच बैटरी, 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Similar News