SwadeshSwadesh

उत्तर कोरिया के शासक किम को समझाने प्योंगयांग जाएगा चीनी दूत

Update: 2017-11-16 00:00 GMT

बीजिंग। मनीला में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से शी जिनपिंग की मुलाकात के बाद उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन को परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम के मुद्दे पर समझाने के लिए चीन का विशेष दूत प्योंगयांग जाएगा। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग के निदेशक सोंग टाओ शुक्रवार को उत्तर कोरिया जाएंगे और प्योंगयांग को नेशनल कांग्रेस की रिपोर्ट से अवगत कराएंगे।

विदित हो कि ट्रंप ने चीन से उत्तर कोरिया को सही रास्ते पर लाने के लिए उसके उपर अपने प्रभाव का और इस्तेमाल करने को बार-बार कहा है। इसी के मद्देनजर चीन यह कदम उठा रहा है। साल 2015 के बाद से टाओ चीन के पहले मंत्री स्तर के अधिकारी हैं जो उत्तर कोरिया का दौरा करेंगे।

Similar News