SwadeshSwadesh

कल से रद्द रहेगी शटल पैसेंजर, बढ़ेगी आगरा जाने वाले यात्रियों की परेशानी

Update: 2017-11-16 00:00 GMT

ग्वालियर। ग्वालियर से आगरा के बीच चलने वाली शटल पैसेंजर 17 से 19 नवम्बर तक रद्द रहेगी। इससे ग्वालियर से आगरा जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी, क्योंकि 4 बजे के बाद रात 10.15 बजे तक आगरा के लिए कोई ट्रेन नहीं है। उन यात्रियों को अधिक परेशानी होगी, जो ग्वालियर से मुरैना, धौलपुर, आगरा तक अप-डाउन करते हैं। चित्रकूट में 17 नवम्बर से धार्मिक मेला शुरू होने जा रहा है। इसके चलते झांसी से चित्रकूट के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। स्पेशल ट्रेन के लिए ग्वालियर-आगरा के बीच चलने वाली शटल पैसेंजर का रैक झांसी भेजा जाएगा। शटल पैसेंजर का रैक झांसी जाने की वजह से ग्वालियर से आगरा के बीच शटल पैसेंजर 17 से 19 नवम्बर तक रद्द रहेगी। इसका सीधा असर शाम को ग्वालियर से आगरा जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। शाम को पंजाब मेल के बाद रात 10.15 बजे तक कोई ट्रेन नहीं है। अमृतसर एक्सप्रेस भी 10.15 बजे ही आती है। जबकि शाम 5 बजे के बाद ग्वालियर से मुरैना, धौलपुर, आगरा तक सफर करने वाले यात्रियों की संख्या काफी रहती है। उधर आगरा ग्वालियर पैसेंजर 18 से 20 तक रद्द रहेगी।

बुंदेलखंड व महाकौशल के हुए अस्थाई ठहराव

चित्रकूट मेले को देखते हुए रेलवे ने दो ट्रेनों के साथ कुछ ट्रेनों के अस्थाई ठहराव किए हैं। जिसमें ग्वालियर से चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस के साथ महाकौशल एक्सप्रेस भी शामिल है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस का 2 मिनट का अस्थायी ठहराव बहिलपुरवा, शिवरामपुर, बदौसा, खैराड़ा, रानीपुर रोड स्टेशनों पर दिया गया है। वहीं महाकौशल एक्सप्रेस को शिवरामपुर, भरतकूप, खुरहण्ड स्टेशन पर 2 मिनट का अस्थाई ठहराव दिया गया है।

Similar News