SwadeshSwadesh

कैलिफोर्नियों में एक एलीमेंट्री स्कूल में हुई फायरिंग, पांच की मौत

Update: 2017-11-15 00:00 GMT

लॉस एंजिलस। उत्‍तरी कैलिफोर्निया के तेहामा जिले में मंगलवार को एक हमलावर ने कई जगहों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। इस घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दस घायल हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने स्कूल में गोलीबारी के दौरान हमलावर को मार गिराया।

समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार, तेहामा काउंटी के सहायक शेरिफ फिल जांस्‍टन ने बताया कि गोलीबारी स्‍थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू हुई। सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को रैंचो तेहामा एलीमेंट्री स्कूल में गोलीबारी के दौरान मार गिराया, जहां उसने बच्चों और स्कूल स्टाफ पर गोलियां बरसाईं थीं।

सूत्रों के अनुसार हमलावर ने अपने एक पड़ोसी की कार चुराई, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसके बाद उसने एक और कार चुराई और स्‍कूल तक पहुंच गया। रास्‍ते में हमलावर ने स्टेज कोच रोज और ओक पार्क रोड पर भी गोलीबारी की। स्कूल परिसर में पहुंचकर हमलावर ने करीब 100 राउंड गोलियां चलाईं। हमलावर के पास से एक अर्द्ध स्वचालित राइफल और दो हैंडगन मिले हैं। शेरिफ ने बताया कि मृतकों के बीच कोई बच्‍चा नहीं और हमले के पीछे का उद्देश्‍य अभी स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है।

Similar News