SwadeshSwadesh

तालिबान से वार्ता का इच्छुक है यूएसए

Update: 2017-11-13 00:00 GMT

वाशिंगटन। युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में सैन्य संघर्ष के अंत के लिए ट्रंप प्रशासन तालिबान से जल्द बातचीत करना चाहता है। ये बातें एक शीर्ष राजनयिक ने कहीं।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगस्त में अपनी दक्षिण एशिया नीति तय करते हुए अमेरिकी बलों को अफगानिस्तान में बनाए रखने की घोषणा की थी, ताकि जल्दबाजी में सैनिकों को वापस बुलाने से पैदा होने वाली रिक्तता का फायदा अल कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी समूह ना उठा पाएं।

दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के सहायक सचिव और अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए कार्यवाहक विशेष प्रतिनिधि एलिस वेल्स ने अमेरिकी कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान कहा कि कई राजनयिकों के जरिए काम किया जा रहा है। लेकिन पक्षों को सीधे एक दूसरे के साथ बात करने की जरूरत है।

उन्होंने सांसदों से कहा कि वह नहीं बता सकते कि इसमें कितना समय लगेगा, लेकिन ‘हम चाहते हैं कि तालिबान जितना जल्दी संभव हो उतना जल्दी वार्ता की मेज पर आए।’

Similar News