SwadeshSwadesh

अभिनव विद्या मन्दिर में कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

Update: 2017-11-12 00:00 GMT

ग्वालियर। छत्री बाजार स्थित अभिनव विद्या मन्दिर हाईस्कूल में विद्यालय के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. नीखरा उपस्थित थे। इस प्रदर्शनी में खास बात यह रही कि प्रदर्शनी को देखने के लिए हजारों की संख्या में अभिभावक पहुंचे और घण्टों तक लाइनों में खड़े रहे। वहीं बच्चों ने भी इस प्रदर्शनी में अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन भी किया।

प्रदर्शनी का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन से किया गया। इस प्रदर्शनी में एलकेजी से कक्षा दस तक के बच्चों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने इस प्रदर्शनी में विज्ञान, कला से संबंधित प्रदर्शनियां लगाई थीं। कार्यक्रम में इन प्रदर्शनियों को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. नीखरा ने सभी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी पहली बार देखी है। इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख प्रकाश नाटेकर, विद्यालय प्राचार्य प्रदीप शूरकर, विद्यालय सचिव अरविन्द प्रभाकर धारप, बसंत कुंटे, दिलीप घोटनकर, विभाग प्रमुख वंदना अत्रे, श्रीमती रमा काटे ,श्रीमती सरिता जुवेकर एवं स्कूल का समस्त स्टॉफ उपस्थित था। प्रदर्शनी का आयोजन दोपहर दो से शाम पांच बजे तक किया गया।

Similar News