SwadeshSwadesh

एनटीए अब कराएगी प्रवेश परीक्षा

Update: 2017-11-11 00:00 GMT

नई दिल्ली। सीबीएसई, एआईसीटीई और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं को प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी से जल्द राहत मिलने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने शुक्रवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह एजेंसी अब देश भर के बेहतरीन संस्थाओं में होने वाले प्रवेश प्रकिया को सुचारू ढंग से कराएगी।

सीबीएसई के पास इस वक्त 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा कराने के अलावा आईआईटी-जेईई, यूजीसी-नेट, सेंट्रल टीचर एलिजबिलटी टेस्ट, और जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा कराने की जिम्मेदारी है। कुछ ऐसे ही परीक्षा कराने की जिम्मेदारी एआईसीटीई  के पास भी है। अब नेशनल टेस्ट एजेंसी इन सभी परीक्षाओं को कराने की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले लेगी। शुरूआत में ये सीबीएसई द्वारा कराए जा रहे परीक्षाओं को अपने हाथ में लेगी बाद में सभी परीक्षाएं इसके दायरे में आ जाएंगी। इस एजेंसी के चेयरमैन पह के लिए मानव संसाधन मंत्रालय किसी प्रख्यात शिक्षाविद को नामित करेगा।



Similar News