SwadeshSwadesh

दमदार बैटरी के साथ जियोनी अपना नया स्मार्टफोन करेगा लांच

Update: 2017-11-11 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। भारत में जियोनी 15 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन 'जियोनी एम 7 पावर' लॉन्च करने जा रहा है जिसमें दमदार बैटरी दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी होगी। कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं जिसमें तारीख का खुलासा हुआ। इस फोन को चीन में सितंबर महीने में लॉन्च किया गया था और अब यह भारतीय बाजार में लॉन्च होगा। Gionee M7 Power  की कीमत 20,000 रुपये हो सकती है। यह नीले, काले और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन में 6 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 720x1440 पिक्सल है। कंपनी इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल मेमोरी (256 जीबी का सपोर्ट) और एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट आधारित अमिगो ओएस 5.0 ओएस दिया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर और पीडीएएफ से लैस है। वहीं सेल्फी प्रेमियों के लिए इसमें फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Similar News