SwadeshSwadesh

शाओमी जल्द बाजार में पेश कर सकती है। दो नए स्मार्टफोन

Update: 2017-11-10 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी अपने दो नए स्मार्टफोन जल्द बाजार में पेश कर सकती है। इन नए हैंडसेट का नाम शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस बताया जा रहा है। इन स्मार्टफोन के लॉन्च होने से पहले ही इंटरनेट पर इनकी डिटेल और स्पेसिफिकेशन लीक की खबरे आ रही हैं।

सूत्रों के अनुसार शाओमी रेडमी 5 और रेडमी 5 प्लस में 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला स्क्रीन दिया जा सकता है। रेडमी नोट 5 और रेडमी 5 प्लस में एक डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है, जबकि रेडमी 5 में बैक पैनल पर सिंगल कैमरा हो सकता है। शाओमी रेडमी 5 के 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट होंगे। ये गोल्ड और ब्लैक रंग में उपलब्ध कराए जाएंगे।

हम आपको बता दें कि रेडमी 5 प्लस की कीमत 10,000 रुपए के करीब हो सकती है। शाओमी रेडमी 5 प्लस में एक 5.99 इंच स्क्रीन होगा। इस वेरिएंट को 3 व 4 जीबी रैम के साथ 32 और 64  जीबी स्टोरेज, स्नैपड्रैगन 625 प्रोससर दिया जा सकता है। फोन को 5 मेगापिक्सल व 12 मेगापिक्सल सेंसर वाले डुअल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलेगा और इसमें 4000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

Similar News