SwadeshSwadesh

श्रीलंकाई कप्तान चांदीमल ने ‘चार गेंदबाजों’ की रणनीति अपनाने का दिया संकेत

Update: 2017-11-10 00:00 GMT


कोलकाता।
भारत के खिलाफ टेस्ट शृंखला शुरू होने से पहले श्रीलंका टीम के कप्तान दिनेश चांदीमल ने संकेत दिए कि वह भारत के खिलाफ चार गेंदबाजों की रणनीति पर वापसी कर सकते हैं। भारत-श्रीलंका पहला टेस्ट मैच 16 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है।  चांदीमल ने कहा,पाकिस्तान के खिलाफ, हम छह बल्लेबाजों और पांच गेंदबाजों के साथ खेले थे जो विशेषकर संयुक्त अरब अमीरात की गर्मी में सचमुच कारगर रहा था। इसमें चार गेंदबाजों के साथ खेलकर मैच जीतना आसान नहीं था। लेकिन भारत के पास कुछ अच्छे गेंदबाज हैं, इसलिए हमें आलराउंडर के बारे में विचार करने की जरूरत है। हम पिच देखेंगे और रणनीति बनाएंगे। हम सभी जानते हैं कि भारत इस समय नंबर एक टीम है। भारतीय टीम पिछले दो वर्षों से काफी बढ़िया क्रिकेट खेल रही है।

भारत ने किया था 'सूपड़ा साफ'

इस साल भारत ने जब श्रीलंका का दौरा किया था तो उसने मेजबान देश को सभी प्रारूपों में सूपड़ा साफ किया था। तब से श्रीलंका ने विदेश में हुई टेस्ट शृंखला में पाकिस्तान को हराया लेकिन वह वनडे में 0-5 से हार गई थी जबकि भारत ने हाल ही न्यूजीलैंड को शिक्सत दी तथा इससे पहले आस्ट्रेलिया को भी हराया था।

Similar News