ईज आॅफ डूइंग बिजनेस: भारत शीर्ष 100 में शामिल

Update: 2017-11-01 00:00 GMT

नई दिल्ली। वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में व्यापार में सुगमता के मामले में भारत ने लंबी छलांग लगाई है। 'ईज आॅफ डूइंग बिजनेस' इंडेक्स में भारत ने 30 स्थानों की छलांग लगाते हुए 100वें नंबर पर पहुंच गया है। पिछले साल भारत 130वें स्थान पर रहा था। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि विश्व बैंक हर साल यह सूची जारी करता है, इस सूची में कुल 159 देश शामिल हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने कारोबार शुरू करने, निर्माण कार्य के लिए परमिट लेना और दिवालिएपन के निपटारे के मामले में अच्छा काम किया है। इन मामलों में उसे पिछली बार क्रमश: 155, 186 और 136 रैंक मिली थी। पिछली बार कमजोर रैंक ने भारत को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुधार को लेकर उठाए गए त्वरित फैसलों ने भारत की रैंकिंग सुधारी। आने वाले समय में अगर सुधार की यही रफ्तार जारी रहती है तो भारत की रैंकिंग में दोगुने की छलांग लग सकती है।

रैंकिंग सुधरने की वजह

केंद्र सरकार ने पिछले एक साल में कई बड़े कदम उठाए हैं। इसमें देश का ऐतिहासिक टैक्स रिफॉर्म जीएसटी भी शामिल हैं। विदेशी निवेश के मामले में भारत चीन को पीछे छोड़कर नंबर एक देश बन चुका है। सूत्रों के मुताबिक, जब से मोदी सरकार सत्ता में आई है तब से अब तक देश में करीब 170 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आ चुका है।

Similar News