प्रधानमंत्री मोदी ने 600 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का किया लोकार्पण

Update: 2017-10-08 00:00 GMT


वडनगर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरे का दूसरा दिन है। पीएम मोदी ने कल द्वारिका में द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करने के साथ दौरा शुरू किया था। उसके बाद पीएम मोदी ने ओखा-बेट द्वारका पूल सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया। अपने दौरे के दूसरे दिन आज पीएम मोदी अपने जन्मस्थान वडनगर पहुंच गए हैं और सबसे पहले मोदी अपने स्कूल पहुंचें,उसके बाद अपने स्कूल पहुंचे जहां सिर झुकाकर नमन किया। और इसके बाद हाटकेश्वर महादेव मंदिर में भोले बाबा की पूजा अर्चना की। साथ ही मोदी ने 600 करोड़ की लागत से बने अस्पताल का लोकार्पण किया।

हम आपको बता दें कि पीएम मोदी ने मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण किया। वह अपने गांव जहां उनका बचपन बीता है वहां नई बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को वडनगर के लोगों को समर्पित करेंगे। मोदी वडनगर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मोदी वडनगर रेलवे स्टेशन का भी दौरा कर सकते हैं। बता दें कि वडनगर रेलवे स्टेशन पर ही पीएम मोदी के पिता की चाय की दुकान थी, जहां मोदी चाय बेचा करते थे। साथ ही वडनगर में कई ऐसे विकास कार्य किए जा रहे हैं, जो कि मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किए गए थे, जो कि अब पूरे हो चुके हैं। इस दौरान मोदी मिशन इंद्रधनुष का भी शुभारंभ करेंगे। मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद मोदी साढ़े 10 बजे के करीब एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि वडनगर में सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मोदी 12 बजे भरुच के लिए रवाना होंगे। जहां नर्मदा नदी बैराज की आधारशिला रखेंगे और सूरत के उडना से बिहार के जया नगर जाने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद दोपहर 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद मोदी 2.30 बजे दिल्ली के रवाना होंगे और शाम 4.40 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। पहले मोदी भरुच से वड़ोदरा जाएंगे और वहां से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।



Similar News