SwadeshSwadesh

करवाचौथ व्रत पर दिखे अट्रेक्टिव लुक में

Update: 2017-10-07 00:00 GMT

स्वदेश वेब डेस्क। महिलाये करवाचौथ व्रत को लेकर बड़ी उत्साहित दिख रही है। बता दें कि करवाचौथ का पर्व कार्तिक महीने की कृष्णा पक्ष चतुर्थी पर पड़ता है। इस व्रत को शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए के लिए निर्जला उपवास की तरह रखती हैं। इस दिन शादीशुदा महिलाएं पूरे श्रृंगार के साथ दुल्हन की तरह तैयार होती है। तो हम आपको कुछ अलग आइडियाज जो देंगे और जिससे आप अट्रेक्टिव दिखाई देंगी।  

-अगर आप दुल्हन बनने जा रही हैं और आप चाहती हैं कि आपके पैरों को स्पेशल अटेंशन मिले तो इस तरह की ट्रेडिशनल पायल कैरी करें। ये आपको बहुत ही क्लासी लुक देंगी। इस तरह और भी स्टाइलिश पायल है, जिसे आप अपना सकती है।

-वहीँ, आप साड़ी को आप अलग अलग स्टाइल में पहन सकते हैं। जैसे-लहंगा स्टाइल, तितली स्टाइल, जल परी स्टाइल, इत्यादि।

-भारतीय संस्कृति में मेंहदी नई नवेली दुल्हन के सुहाग का प्रतीक मानी गई है। तो आप महेंदी की डिजाइन्स या  टैटू स्टाइल मेहंदी लगवा सकती है। डिजाइनिंग में आप किसी भी तरह की फूल-पत्तियां, पति का नाम, जाली, बेल, ज्योमेट्रिकल डिजाइन, अरेबिक डिजाइन आदि बना सकते हैं।

Similar News