SwadeshSwadesh

मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम दीपावली से पहले होंगे कम

Update: 2017-10-06 00:00 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में दीपावली से पहले पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो सकते हैं। दरअसल, प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल पर पांच फीसदी वैट कम कर सकती है, जिससे प्रदेश में पेट्रोल-डीजल पांच फीसदी तक कम हो जाएगा। सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया इसकी पुष्टि कर चुके हैं। मुख्यमंत्री तो यहां तक कह चुके हैं कि दीपावली से पहले प्रदेशवासियों को सस्ते पेट्रोल-डीजल का तोहफा जरूर मिलेगा।

बता दें कि केंद्र सरकार ने बढ़ती महंगाई को देखते हुए दो दिन पहले पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स में कटौती करते हुए देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम घटा दिए थे। इसके साथ ही राज्यों को सुझाव भी दिया था कि वे भी अपने टैक्स में कटौती कर अपने नागरिकों को राहत दें। सभी राज्यों को वित्त मंत्रालय ने पत्र लिखकर अपने टैक्स घटाने को कहा था, ताकि महंगाई पर नियंत्रण किया जा सके। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने वैट में पांच फीसदी कटौती करने की योजना बनाई है। हालांकि, इससे राज्य सरकार को हर साल 450 करोड़ रुपए का नुकसान होगा, लेकिन राज्य के हित में सरकार जल्द ही पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाला वैट में कटौती करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत दिवस इस बात का संकेत दिया था कि दीपावली से पहले राज्य सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर लगने वाले वैट में पांच फीसदी की कटौती करेगी, जो प्रदेशवासियों को सरकार की तरफ से दीपावली का तोहफा होगा।

Similar News