SwadeshSwadesh

पटवारियों की भर्ती आज से शुरू

Update: 2017-10-28 00:00 GMT

-आॅनलाइन आवेदन, सीपीसीटी में शर्तों के साथ छूट
भोपाल। प्रदेश में करीब दस हजार पटवारियों की भर्ती जिलेवार की जायेगी।इसकी परीक्षा में शामिल होने के लिए अब स्नातक होना जरूरी होगा। कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट (सीपीसीटी) की अनिवार्यता से छूट दी गई है लेकिन चयन होने के बाद इसको उत्तीर्ण करना भी आवश्यक होगा।

पटवारी भर्ती को लेकर आज राज्य शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है।अधिसूचना के अनुसार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड पटवारी भर्ती परिक्षाए जिलेवार आयोजित करायेंगा। 9 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच यह परीक्षाए आयोजित की जायेंगी। 28 अक्टूबर से लोग आनलाइन आवेदन कर सकेंगे आवेदन करने की अंतिम तिथी  11 नवम्बर  है। बताया जा रहा है कि परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मौका देने के लिए सीपीसीटी अनिवार्यता से छूट देने का फैसला लिया गया है लेकिन चयन होने के बाद दो साल के भीतर चयनित होने वाले को सीपीसीटी करनी होगी।

ऑनलाइन करने के लिए यहाँ click करें।

Similar News