यूपी की तरह अब एमपी में बनेगा बनेगा नर्मदा एक्सप्रेस-वे !

Update: 2017-10-24 00:00 GMT

फाइल फोटो - आगरा एक्सप्रेस वे 

भोपाल। उत्‍तरप्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी नर्मदा एक्सप्रेस-वे बनाने की तैयारी की जा रही है। जिससे भविष्‍य में यूपी की तरह मप्र में भी वायु सेना के साथ-साथ माल वाहक विमान भी लैंडिंग हो सकेंगे। 

सूत्रों के अनुसार मध्‍यप्रदेश के अमरकंटक से लेकर अंकलेश्वर (गुजरात) तक करीब 1 हजार 265 किलोमीटर लंबे सिक्स लेन नर्मदा एक्सप्रेस वे का निर्माण लगभग छह साल में बनकर तैयार हो जाएगा। भारत सरकार और राज्‍य सरकार दोनों में इस प्रोजेक्‍ट का निर्माण करने के लिए बातचीत चल रही है। बताया जा रहा है कि नर्मदा एक्सप्रेस-वे पर भविष्‍य में वायु सेना के विमानों के साथ बड़े माल वाहक विमान भी लैडिंग हो सकेंगे। इस प्रोजेक्‍ट पर केंद्र सरकार पैसा खर्च करेगी। जिसकी जिम्‍मेदारी एनएचएआई के पास रहेगी। 

Similar News