SwadeshSwadesh

पीएम मोदी ने दी मोकमा को ये सौगात

Update: 2017-10-14 00:00 GMT

पटना/मोकामा। प्रधानमंत्री मोदी आज एक दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। पीएम मोदी सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंचे। पीएम मोदी ने यहां पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह में हिस्सा लिया। यहां पर पीएम मोदी ने बिहार के 20 विश्वविद्यालयों के लिए 10 हजार करोड के फंड की घोषणा की। इसके बाद पीएम मोदी मोकामा गए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र पटना के प्रसिद्ध संग्रहालय भी गए।

हम आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलावा सत्ताधारी गठबंधन के कई वरिष्ठ नेता भी उनके साथ थे। मोकामा में पीएम मोदी ने योजनाएं लॉन्च की। पीएम मोदी द्वारा मोकामा में लॉन्च की गई योजनाओं की कुल लागत करीब 4000 करोड रुपये के करीब है।

गौरतलब है कि इन परियोजनाओं में राष्ट्रीय हाईवे से जुडे 3031 करोड रुपये के चार प्रोजेक्ट और 738.04 करोड़ रुपए के तीन प्रोजेक्टों का शिलान्यास शामिल है। यहां पर पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट जाएंगे। यहां से पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Similar News