'पटना म्यूजियम' अनुभव करने का एक स्थल : पीएम मोदी

Update: 2017-10-14 00:00 GMT


पटना| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्‍ानिवार को बिहार के अपने एक दिवसीय दौरे में थोड़ा फेरबदल करते हुए राजधानी पटना स्थित नवनिर्मित संग्रहालय का भ्रमण किया और कहा कि पटना म्यूजियम इतिहास और संस्कृति की महान विरासत को अनुभव करने का एक बेहतरीन नमूना है।

पटना म्यूजियम में रखी पुस्तिका में प्रधानमंत्री ने लिखा कि 'श्रद्धा दर्शन को प्रेरित करती है। जिज्ञासा प्रदर्शन को प्रेरित करती है। पटना म्यूजियम इतिहास और संस्कृति के महान विरासत का अनुभव कराती है।' नवनिर्मित पटना म्यूजियम में रखे गए इतिहास के एक एक विरासत को प्रधानमंत्री ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बारीकी से देखा और वहां रखी पुस्तिका में अपने उदगार व्यक्त किए।

पटना हवाई अड्डा पर आगमन के बाद प्रधानमंत्री पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने पहुंचे और मोकामा जाने से पहले उन्होंने म्यूजियम का भ्रमण किया। प्रधानमंत्री ने पटना हवाई अड्डा पर उतरने के बाद राजधानी स्थित नवनिर्मित म्यूजियम को देखने की इच्छा प्रकट की । इसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने संग्रहालय जाने की इच्छा जताई।

यह म्‍यूजियम कई मायनों में अनूठा और आकर्षक है। करीब पांच सौ करोड़ की लागत से बने इस म्‍यूजियम में एक छत के नीचे बिहार की समृद्ध विरासत की झलक देखने को मिलती है।

यह म्यूजियम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है जहां 1764 ई तक का इतिहास है। यहां हजारों साल पुरानी कलाकृतियां, पेंटिंग, पारम्परिक त्योहार, रीति रिवाज से जुड़ी कृतियां तथा सम्राट चंद्रगुप्त का सिंहासन रखा है।

Similar News