SwadeshSwadesh

युटा किनोवाकी हुए स्वस्थ्य, हो सकते हैं टीम में शामिल

Update: 2017-10-10 00:00 GMT

कोलकाता। मोहनबागान के प्रसिद्ध जापानी फुटबॉलर युटा किनोवाकी के स्वस्थ्य होने की खबर है। खाने में विष होने के कारण वे अस्वस्थ्य हो चुके थे। उन्हें सिलीगुड़ी के ही एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। मंगलवार वे टीम में शामिल हो सकते हैं। वे गंगटोक की एक टीम में फिर से शामिल होंगे। युटा किनोवाकी मोहन बागान एसी के लिए मिडफील्डर के तौर पर खेलते हैं।

उल्लेखनीय है कि उनकी अस्वस्थ्यता के दौरान सिक्किम गवर्नर गोल्ड कप खेलने के लिए रविवार को ही उनकी टीम मोहनबागान पहुंची। सोमवार को टीम ने गंगटोक पालजोर स्टेडियम में जोर शोर से अभ्यास किया। उनकी टीम ने गंगटोक के वातावरण को अनुकुलित बताया। मंगलवार को उनकी टीम मोहनबागान में सिक्किम की टीम एनएसए के खिलाफ खेलेगी।

टीम के कोच शंकरलाल चक्रवर्ती ने बताया कि वे टीम के बारे में कुछ भी नहीं जानते। उन्होंने बताया कि हमें खबर है कि विरोधी टीम तेज गति से खेलती है। इसलिए हमें सतर्क रहने की जरूरत है। यह प्रतियोगिता हमारे लिए चुनौती बन सकती है।

Similar News