SwadeshSwadesh

बसपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रत्याशी का स्वागत

Update: 2017-01-09 00:00 GMT

झांसी। विधानसभा चुनाव 2017 में झांसी सदर विधान सभा सीट पर बसपा प्रत्याशी को लेकर लगाई जा रही सभी भ्रामक अटकलों पर विराम लग गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने घोषित तीसरी सूची में झांसी सदर विधानसभा से सीताराम कुशवाहा का नाम जारी कर दिया है। जिस पर कुशवाहा समाज समेत अन्य सभी समाज व बसपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई। लखनऊ से लौट कर आये सीताराम कुशवाहा का जोरदार स्वागत किया गया।

यूपी के 2017 विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित करते हुये शनिवार को तीसरी लिस्ट जारी की। जिसमें उन्होंने झांसी सदर विधानसभा से सीताराम कुशवाहा के नाम पर मुहर लगाई दी। जैसे ही इसकी अधिकारिक पुष्टि हुई तो उनके समर्थकों खुशी की लहर दौड़ गई। सीताराम कुशवाहा रविवार को लखनऊ से झांसी पहुंचे और उन्होनें डॉ भीमराव अम्बेडकर व  कांशीराम समेत महापुरुषों पर माल्यापर्ण किया।

इसके बाद कुशवाहा समाज समेत अन्य समाज के लोग व बसपा कार्यकर्ताओं ने सीताराम कुशवाहा का फूल मालायें पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सभी कार्यकर्ता व समर्थकों ने झांसी सदर प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा को चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प लेते हुये कहा कि हम सभी उनकों भारी बहुमत से जीत दिलाकर लखनऊ भेजेंगें। मालूम हो कि विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले झांसी सदर प्रत्याशी सीताराम कुशवाहा को लेकर कई तरह की भ्रामक अफवाहें फैलाई जा रही थी। इन सभी भ्रमाक चर्चाओ पर विराम लग गया है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष इं. सलीम खान, वरिष्ठ नेता फिरोज सिद्दीकी, व्यापारी नेता राघव वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष इं. सलीम खान, उत्कर्ष साहू, दलजीत सिद्दीकी, जयप्रकाश साहू, कैलाश पाल, रामसेवक कुशवाहा, पार्षद आनंद साहू, महेश गौतम, रविकांत मौर्य, आफाक मकरानी, उदयभान अहिरवार, अनिल पच्चू, भारती, भारती सिद्धार्थ, रामसेवक मौर्या, सूरेश कुशवाहा, संजय अम्बेडकर, संतोष श्रीवास, अशोक रजैतिया, गगन अहिरवार, राकेश वर्मा, रामप्रकाश मामू, मुकेश राय, घनश्याम अहिरवार, चन्द्र भान अहिरवार, राममिल कुशवाहा, समद भाई, कैलाश कुशवाहा, विधानसभा महासचिव प्रदीप वर्मा, नीरज उर्फ रिंकू, सुनील जैन, श्रीमती सुनीता साहू, रवि वर्मा, संजय श्रीवास, सचिन शर्मा, तबरेज मंसूरी, चंदन बाल्मीकि, किशोर प्रजापति, यूसुफ बाबा, घनश्याम कुशवाहा, फिरोज खान, रामस्वरूप यादव पूर्व प्रधान, संजय बाजपई, रवि राय, रवि चौधरी, घनश्याम कुशवाहा, भागचंद्र कुशवाहा, अमित राय, राममिलन कुशवाहा, नकुल] राघव वर्मा, लखन कुशवाहा, रामसेवक, आनन्द साहू, जमील भूरे, युसुफ बाबा, तवरेज मंसूरी, रामजी, राम प्रकाश मामू, और सिद्वार्थ अहिरवार समेत तमाम बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Similar News