SwadeshSwadesh

इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम, जानिए अन्य फीचर्स

Update: 2017-01-09 00:00 GMT

आसुस ने गुरुवार को दुनिया का पहला 8 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन आसुस जेनफोन एआर लांच किया।


यह पहला स्मार्टफोन है जो टैंगो इनेबल्ड और ड्रेडीम रेडी है। टैंगो गूगल द्वारा विकसित किया गया सेंसरों और कंप्यूटर विजन सॉफ्टवेयरों का समूह है जो स्मार्टफोन पर विशिष्ट आभासी वास्तविकता (एआर) पैदा करती है। इसमें एआर गेमिंग, एआर यूटिलिटिज और इंडोर नेविगेशन शामिल है।

कंपनी ने यह स्मार्टफोन आसुस ट्राइकॉम के साथ आता है जिसमें तीन कैमरा प्रणाली है, जिसका मुख्य कैमरा 23 मेगापिक्सल का है। इसमें मोशन ट्रैकिंग कैमरा, गहराई भांपने वाला कैमरा भी है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जेनफोन एआर में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर, 5.7 इंच डब्ल्यूक्यूएचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।

Similar News