SwadeshSwadesh

41 पंचायत सचिवों पर एफआईआर के निर्देश

Update: 2017-01-09 00:00 GMT


बीआरजीएफ योजना की समीक्षा बैठक में जिलाधीश ने दिए निर्देश

श्योपुर ब्यूरो। पंचायत के निर्माण कार्यों में धांधली करने वाले 41 पंचायत सचिवों के खिलाफ जिलाधीश अभिजीत अग्रवाल ने पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कराने के निर्देश दिए है।  यह कार्यवाही रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बीआरजीएफ योजना की समीक्षा बैठक के दौरान की गई है।

बैठक के दौरान जिलाधीश श्री अग्रवाल ने निर्देश दिए है कि वर्ष 2007 से लेकर वर्ष 2012-13 तक बीआरजीएफ में निर्माण कार्यों के लिए राशि जिला पंचायत द्वारा प्रदान की गई थी। जिलाधीश ने जिन पंचायत सचिवों पर एफआईआर के निर्देश दिए है, उनमें श्योपुर जनपद की बर्धा बुजुर्ग, बाजरली, बड़ौदाराम, मठेपुरा, मकड़ावदा, मानपुर, राडेप, जावदेश्वर, जैदा, नयागांव तेखण्ड, आमल्दा, लहचोड़ा, भिलवाडिय़ा, वहीं विजयपुर तहसील की धामनी, आरोदा, गोहर, गोबर, गोहरा, गोपालपुर, जमूर्दी, सिमरई, चिलवानी, सुठारा, धनायचा, सहसराम, सारंगपुर, फरारा, गसवानी, बांगरोद, खितरपाल, दिमरछा, गढ़ी, लाड़पुरा, बलावनी, किन्नपुरा, अर्रोदरी, मेवरा, दाउदपुरा, दोर्द, मगरधा और पार्वती बड़ौदा शामिल है।


 

Similar News