SwadeshSwadesh

पत्रकारों पर फर्जी मामला नहीं दर्ज किया जाएगा:वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक

Update: 2017-01-07 00:00 GMT

मुंबई। मुंबई उपनगर के मानखुर्द पुलिस थाना, जो कि पत्रकारों के विरोध में फर्जी मामला दर्ज करने में कुख्यात है, के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश कासले ने पत्रकारों के एक शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि उनके कार्यकाल में किसी भी पत्रकार पर फर्जी मामला नहीं दर्ज किया जाएगा। गौरतलब है कि पत्रकार दिवस के अवसर पर मुंबई उपनगर के चेंबूर में 6 जनवरी को पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में अखिल भारतीय हिन्दी पत्रकार संघ, नवनिर्माण पत्रकार संघ और बहुजन पत्रकार संघ के पदाधिकारी गण व सदस्य उपस्थित हुए थे।

Full View Full View Full View Full View Full View

इस बैठक में पत्रकार राजाराम जैसवार को फर्जी मामले में फंसा देने की धमकी मिली थी। इस पर मानखुर्द पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नरेश कासले से मिलने का निर्णय बैठक में लिया गया और पत्रकारों का एक शिष्टमंडल शनिवार को उनसे मिला, तब उन्होंने पत्रकारों की समस्या को सुनते हुए कहा कि कार्यकाल में किसी भी पत्रकार पर फर्जी मामला नहीं दर्ज किया जाएगा। किसी पत्रकार के खिलाफ आने वाले मामले को पहले गंभीरता से लेकर जांच पडताल की जाएगी और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। पत्रकारों के शिष्टमंडल में दीपक आढाव, सुरेश मगरे, मोहम्मद शरीफ कुरेशी, बृजभूषण निषाद, राजाराम जैसवार, रामदास निकम, रूपकुमार रघुबंशी, गणेश खंडेराव, गणेश जेरे, अमोल गायकर और राहुल तिवारी आदि शामिल थे।

 

अन्य ख़बरे....

2017 में झारखंड होगा नक्सल मुक्त : डीजीपी

एक माह में तमिलनाडु में 106 किसानों की मौत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने सरकार से माँगा जवाब

Similar News