पाक आतंकवाद का केंद्र, विश्व इसे समझे

Update: 2017-01-06 00:00 GMT

नई दिल्ली। लश्करे तैयबा के आतंकी बहादुर अली के विरुद्ध राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा आरोपपत्र दाखिल किए जाने पर प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को कहा कि समूचे विश्व को यह अवसर मिला है जब वह पाकिस्तान की जमीन से उपजे आतंकवाद से जागे। जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान वास्तव में एशिया और खासकर भारतीय उपमहाद्धीप में आतंकवाद का केन्द्र बन गया है। जितना वह इसका खण्डन करेगा उतना ही अधिक वह अपने को खतरों में डालेगा|समूचे विश्व को यह अवसर मिला है जब वह यह समझे कि पाकिस्तान आतंकवाद का केन्द्रबिंदु बन गया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस बात के सबूत मिले हैं कि पाकिस्तान भारत के विरुद्ध खासतौर पर जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

Full View Full View Full View Full View Full View

 

अन्य ख़बरे....

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे स्टेशनों के विश्राम कक्ष

2017 में झारखंड होगा नक्सल मुक्त : डीजीपी

Similar News