SwadeshSwadesh

भारत-पाक सीमा पर रात्रि में प्रवेश तथा घूमने पर प्रतिबंध

Update: 2017-01-06 00:00 GMT

जैसलमेर। जिले से लगने वाली भारत-पाक सीमा पर तस्करी ,घुसपैठियों तथा असामाजिक तत्वों के अवैध प्रवेश एवं अन्य अवांछनीय गतिविधियों की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए सीमा के पास पांच किलोमीटर में रहने वाले निवासियों एवं उस क्षेत्र में प्रवेश एवं घूमने वालों पर सायं 6 बजे से प्रातः 7 बजे तक सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना प्रतिबंध रहेगा।

ये प्रतिबंध 03 मार्च तक जारी रहेगा। जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार इन क्षेत्रों में 03 मार्च 2017 तक सायं 6 बजे से प्रातः 7 बजे के दौरान बिना वैद्य अनुमति-पत्र (जो परमावश्यक कार्य के लिए समीप स्थित सीमा सुरक्षा बल चौकी से प्राप्त किया जा सकता है) के इस क्षेत्र में जाने के लिए तथा अन्य गतिविधियों के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इस आदेश के प्रभावशील होने पर उक्त क्षेत्र में कोई भी सक्षम अधिकारी इस आदेश की पालन के लिए कार्रवाई कर सकेगा।

Full View Full View Full View Full View Full View

 

अन्य ख़बरे....

कश्मीर में युवाओं को मुख्य धारा में लाने की असीम संभावनाएं : निर्मल सिंह

पाक आतंकवाद का केंद्र, विश्व इसे समझे

Similar News