मंदिरों की सुरक्षा पर रहेगी पुलिस की निगाह

Update: 2017-01-06 00:00 GMT

ग्वालियर। किस थाना क्षेत्र में कितने मंदिर हैं और उनमें से कौन-कौन से ऐसे हैं, जहां आमतौर पर भीड़भाड़ रहती है तथा सुरक्षा का अभाव है। इस बात का पता थाना प्रभारी लगाएं और सुरक्षा से लेकर यातायात को सुगम बनाने की दिशा में काम करें। यह निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने रेडिया कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिलेभर के थाना प्रभारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस सम्बंध में अगले 48 घंटों में रिपोर्ट बनाकर संबंधित कार्यायल को अवगत कराया जाये। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने शहर के बाहर देहात क्षेत्रों में स्थित उन मंदिरों के बारे में पता लगाने निर्देश दिए जहां साप्ताहिक दिन में भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण जुटते हैं।

Full View Full View Full View Full View Full View

पुलिस अधीक्षक ने इस सम्बंधित दिन में इस मार्ग पर भी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। बताया गया है कि इस कार्रवाई के पीछे पुलिस की मंशा मंदिरों की न केवल सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करना है बल्कि जिन मंदिरों में त्यौहार के दौरान अथवा किसी साप्ताहिक दिन में भीड़भाड़ ज्यादा जुटती है, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करना है ताकि भीड़भाड़ के दौरान घटने वाली किसी भी अप्रिय घटना या वारदात को रोका जायेगा।

 

अन्य ख़बरे....

आगे पचास वर्ष मेला कैसा हो यह सोचना हमारी जिम्मेदारी: तोमर

भ्रष्टाचारियों पर कसेगा शिकंजा : शिवराज

Similar News