SwadeshSwadesh

जाने बालों के लिए कितना फायदेमंद हैं देशी घी!

Update: 2017-01-04 00:00 GMT

घी हमेशा खाना के तड़के और खाने के स्वाद में काम आता हैं। सर्दियों में अगर आप रोजाना देशी घी कहते हैं तो यह आपको तंदुरुस्त रखने के साथ आपके शरीर को स्ट्रांग रखता हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं की घी आपके बालों को भी बहुत फायदा पहुचता हैं। घी आपके बालों को सिल्की और शाइनी बनाने में कारगर साबित होता हैं। चलिए जानते हैं घी किस प्रकार अपने बालों के लिए उपयोगी हैं।


 

Full View Full View Full View Full View Full View

* सर्दियों में अक्सर बालों में रुसी होने कि सम्भावना रहती हैं ऐसे में आपके बालों में भी रुसी की परेशान हैं तो फ़िक्र मत करिये। आप जब भी तेल की मालिश करे उसके साथ आप घी को भी मिलाएं, ध्यान रखे घी के साथ आप बादाम के तेल का ही इस्तेमाल करे। जल्द आपको रुसी से छुटकारा मिल जायेगा।

  • बालो को सिल्की और शाइनी बनाये रखने के लिए जैतून के तेल के साथ घी को शामिल करना भी एक बढ़ि‍या विकल्प है।
     अगर आपके बाल पोषण की कमी से दोमुंहे हो रहे हैं तो घी की मसाज इसमें काफी फायदेमंद रहेगी।
    * अगर आप लंबे बाल पाना चाहते हैं तो बालों में घी की मालिश करें और उसमें आंवला या फिर प्याज का रस मिलाकर लगाएं. 15 दिनों में 1 बार ऐसा करने से बाल लंबे और खूबसूरत बनते हैं.
    * बालों को प्राकृतिक चमक देने के लिए घी को हल्का गुनगुना करें और 20 मिनट तक मसाज करने के बाद बालों में नींबू का रस लगाकर छोड़ दें. 10 मिनट बाद इसे धो लें। इससे आपके बाल हेल्थी बने रहगे।

 

अन्य ख़बरे.....

सेहत के लिए फायदेमंद हैं सूखे मेवे

नीबू के ये फायदे नही जानते होंगे आप

Similar News