SwadeshSwadesh

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर ने जेआरएफ के लिए मांगे आवेदन

Update: 2017-01-25 00:00 GMT

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सिलचर ने जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। इस पद को एक प्रोजेक्ट के लिए संंस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में भरा जाएगा।


योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से बीई/ बीटेक डिग्री के साथ गेट स्कोर प्राप्त हो। या इलेक्ट्रिकल इंजीनिर्यंरग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनिर्यंरग/ इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनिर्यंरग में एमई/ एमटेक या एमएससी डिग्री हो। इसके अलावा कंट्रोल एंड पावर इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी हो।

स्टाइपेंड : 25,000 रुपये।

वेतनमान : 37,400 से 67,000 रुपये। ग्रेड पे 9000 रुपये।

चयन : शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी का चयन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : देय नहीं।

आवेदन प्रक्रिया : इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा दिए गए ई-मेल एड्रेस पर मेल करें। बायोडाटा के साथ इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी उपयोगिता साबित करते हुए एक नोट भी भेजना होगा।

Similar News