SwadeshSwadesh

28 जनवरी से शुरू हो रहे हैं गुप्त नवरात्रि, जानें पूजा की विधि

Update: 2017-01-24 00:00 GMT

हिंदु धर्म में गुप्त नवरात्रि साल में दो बार आते हैं। गुप्त नवरात्र का समय आषाढ़ और माघ मास के शुक्ल पक्ष है। नवरात्रि के तरह ही गुप्त नवरात्रों में देवी की आराधना करने से लाभ होता है। माघ मास की गुप्त नवरात्रि 28 जनवरी शनिवार से शुरू हो रहे हैं, जो 5 फरवरी तक चलेंगे।



गुप्त नवरात्रों में की पूजा विधि भी दूसरे नवरात्रि की तरह ही है दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर मंत्र जाप करें। कहा जाता है कि अगर किसी मंत्र में सिद्धि प्राप्त करनी है, तो गुप्त नवरात्रों का करने से लाभ होता है। इस नवरात्र में शाकंभरी देवी का पूजन करना चाहिए। संभव हो तो हर दिन दुर्गा सप्तशती या देवीभागवत् का पाठ करें। हां, गणेश जी का मोदक, जामुन, बेल आदि के साथ सबसे पहले आह्वान अवश्य कर लें।

गुप्त नवराक्षों में कुलदेवी या कुलदेवता की पूजा करने से भी लाभ होता है। गुप्त नवरात्रि के दौरान मां काली, तारा,भुवनेश्वरी, त्रिपुरसुंदरी, छिनमस्तिका, त्रिपुर भैरवी, धूमावति, बगलामुखी, मातंगी, मां कमला देवी की अराधना करनी चाहिए।

Similar News