SwadeshSwadesh

डाकघर में अंगूठा लगाने पर मिलेगा पैसा

Update: 2017-01-23 00:00 GMT

मथुरा। यदि आपका डाकघर में खाता है तो आपको पैसा निकालने व जमा करने के लिए खुद आना पड़ेगा। क्योंकि अंगूठा लगाने के बाद ही पैसे का लेनदेन होगा। अब बैंकों की तरह डाकघरों में भी पेन व आधार कार्ड लिंक कराया जा रहा है। आने वाले दिनों में बायोमैट्रिक तरीके से पैसा देने की कवायद चल रही है। जो उपभोक्ता लिंक नहीं कराएंगे उनका ट्रांजेक्शन रुक सकता है।

बताते चलें कि अब डाक विभाग हाइटेक होने के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने के लिए बैंकों की तरह राह तय कर रहा है। विभिन्न योजना चलाने के साथ बैंकिग सुविधा देने की कोशिशों में तेजी से जुट गया है। डाकघर के उपभोक्ताओं को भी बैंकों की तरह पेन व आधार कार्ड अपने खाते से लिंक कराने होंगे। 

डाकघरों में आने वाले उपभोक्ताओं से कर्मी आधार व पेनकार्ड लिंक कराने के लिए कह रहे हैं। यदि किसी उपभोक्ता द्वारा इन कार्डो के लिंक न कराने पर खाते से लेनदेन रूक जाएगा। इस कारण उनके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। पेनकार्ड व आधार कार्ड लिंक होने से डाक विभाग व उपभोक्ता दोनों को राहत मिलेगी।

Similar News