नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया सलाम

Update: 2017-01-23 00:00 GMT


नई दिल्ली|
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके साहस को सलाम करते हुए कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर मैं उन्हें सलाम करता हूं। उनके साहस ने भारत को उपनिवेशवाद से मुक्त कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’ उन्होंने कहा कि नेताजी महान बुद्धिजीवी थे जिन्होंने हमेशा समाज के वंचित तबके के हितों और कल्याण के बारे में सोचा। इस अवसर पर मोदी ने यह भी बताया कि उनकी सरकार ने नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक किया है।

एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘गौरव की बात है कि हमारी सरकार को नेताजी बोस से जुड़ी फाइलें सार्वजनिक करने का और दशकों से लंबित लोकप्रिय मांग पूरा करने का अवसर मिला।’

Similar News