SwadeshSwadesh

जम्मू एवं कश्मीर में बारिश, बर्फबारी

Update: 2017-01-22 00:00 GMT


श्रीनगर।
जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को मध्यम बारिश व बर्फबारी शुरू हुई। मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण 26 जनवरी तक राज्य में बड़े पैमाने पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
आसमान पर बादल छाए होने की वजह से रात के तापमान में सुधार हो रहा है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री नीचे, पहलगाम में शून्य से 3.6 डिग्री नीचे और और गुलमर्ग में शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। वहीं, जम्मू शहर में रात का तापमान 9.1 डिग्री, कटरा में 9.9 डिग्री, बटोट में 3.9 डिग्री, बन्निहाल में 1.6 डिग्री और भदरवाह में 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Similar News