SwadeshSwadesh

जेईई मेन के आवेदन के लिए अंतिम तिथि अब 16

Update: 2017-01-02 00:00 GMT


नई दिल्ली।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन-2017 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया है। पहले 2 जनवरी अंतिम तिथि थी।

Full View Full View Full View Full View Full View

सीबीएसई के कार्यकारी निदेशक (जेएबी) के मुताबिक, कई उम्मीदवारों, अभिभावकों और स्कूलों ने जेईई मेन के आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाने का अनुरोध किया था। इसी के मद्देनजर बोर्ड ने यह निर्णय लिया है। अब उम्मीदवार 16 जनवरी की रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 17 जनवरी की रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन फीस का भुगतान किया जा सकेंगे।

सभी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों  और केंद्र सरकार के वित्त पोषित संस्थानों में जेईई मेन के आधार पर ही बीटेक या बीई में प्रवेश लिया जा सकता है। इसके अलावा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) के स्नातक इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी यह परीक्षा देनी आवश्यक है।

अन्य ख़बरे....

मूल्यांकन के लिए चाहिए 22 हजार शिक्षक

http://swadeshnews.in/Encyc/2017/1/2/gwalior-news-mp-board-exams-

Similar News