SwadeshSwadesh

नए साल पर महंगाई का झटका, पेट्रोल 1.29 व डीजल 97 पैसे प्रति ली. बढ़ा

Update: 2017-01-02 00:00 GMT



नई दिल्ली|
नए साल के पहले ही दिन सरकार ने आम जनता को जोर का झटका दिया है। नए साल की पूर्व संध्या पर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और किसानों को राहत की घोषणा के एक दिन बाद पेट्रोल के दाम में एक रुपए उन्नतीस पैसे और डीजल के दाम में सत्तानवे पैसे की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल और डीजल के बढ़े दाम एक जनवरी  आधी रात से लागू हो गईं।
Full View Full View Full View Full View Full Viewग्वालियर में पेट्रोल 77.37 रुपए और डीजल 64.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
पेट्रोलियम कंपनियों ने यह फैसला महीने की आखिर में होने वाली समीक्षा बैठक के बाद लिया है।

दो रुपए महंगा हुआ सब्सिडी वाला सिलेंडर
सब्सिडी वाला सिलेंडर 2 रुपए महंगा कर दिया है। हवाई जहाज के ईंधन के दाम भी 8.6 प्रतिशत बढ़ा दिए गए हैं। ईंधन के दाम बढऩे से हवाई सफर महंगा हो सकता है। आपको बता दें कि अभी सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 432.71 रुपए थी । अब 2 रुपए महंगा होने के बाद इसकी कीमत 434.71 रुपए होगी। सरकार ने जुलाई से लेकर अब तक सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 8 बार बढ़ाई जा चुकी है। इससे पहले एक दिसंबर को भी 2.07 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। इसके साथ ही गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर पर एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

अन्य ख़बरे....

बीएसएनएल के ग्राहकों को तोहफा

गैस ग्राहकों की सब्सिडी पर लगेगी रोक

Similar News