इंडोनेशिया में नौका में आग लगने से 23 लोगों की मौत

Update: 2017-01-02 00:00 GMT

जकार्ता| जकार्ता के तट के पास एक नौका में आग लगने की घटना में 17 लोगों के अब भी लापता होने के बीच आज तलाश अभियान फिर से शुरू हो गया। इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि जकार्ता के पास एक बंदरगाह से केपुलायुआन सेरिबु श्रृंखला में एक रिसॉर्ट द्वीप तिदुंग जा रही नौका में कल आग लग गई थी। इस नौका में 260 से अधिक लोग सवार थे।

Full View Full View Full View Full View Full View

जकार्ता तलाशी एवं बचाव एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि कम से कम पांच नौकाओं एवं कई स्पीडबोट एवं रबड़बोट को तलाश अभियान में लगाया गया है।
 बचाए गए 224 यात्रियों में से 32 का तीन अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।

जकार्ता पुलिस स्वास्थ्य विभाग के कर्नल उमर शाहाब ने कहा कि नौका में मिले 20 शव इतनी बुरी तरह झुलस गए हैं कि उनकी पहचान करना संभव नहीं है और पहचान करने के लिए उन्हें एक पुलिस अस्पताल में भेजा गया है।

अन्य ख़बरे....

नए साल पर महंगाई का झटका, पेट्रोल 1.29 व डीजल 97 पैसे प्रति ली. बढ़ा

गैस ग्राहकों की सब्सिडी पर लगेगी रोक

Similar News