SwadeshSwadesh

यहां निकली दसवीं पास की भर्ती, 30 जनवरी तक करें आवेदन

Update: 2017-01-19 00:00 GMT

राष्ट्रपति सचिवालय ने माली (ग्रेड-ककक) के पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां तीन स्थानों (दिल्ली, हैदराबाद और शिमला) के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा।





माली (ग्रेड-ककक), कुल पद : 66

दिल्ली, पद : 58
हैदराबाद, पद : 04
शिमला, पद : 04

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास की हो। इंडियन एग्रीकल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट (आईएआरआई) से गार्र्डंनग ट्र्रेंनग में सर्टिफिकेट हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में दो साल का कार्यानुभव प्राप्त हो।

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष।

मासिक वेतन : 18,000 से 56,900 रुपये।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर चयन होगा। परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, दसवीं स्तर की साइंस और ट्रेड से जुड़े प्रश्न होंगे।

आवेदन शुल्क : 650 रुपये। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 100 रु.।

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 30 जनवरी 2017

Similar News