SwadeshSwadesh

जनपद पुलिस ने अब तक 83 लाख रुपये किये जब्त

Update: 2017-01-15 00:00 GMT

मथुर। विधानसभा चुनावों को लेकर सख्ती से आचार संहिता का पालन कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। आचार संहिता लगने के बाद से अब तक जिले में 83 लाख रूपए की करेंसी पकड़ी गई है। जबकि छ: हजार लीटर शराब पकड़ी गई है। इसके अतिरिक्त 48 अवैध हथियार पकडऩे जाने के साथ ही हजारों लोग पाबंद हो चुके हैं।

आचार संहिता प्रभारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रविंद्र कुमार ने बताया कि अब तक पूरे जिले से लगभग 83 लाख रूपए पकड़े जा चुके हैं। जबकि छ: हजार लीटर अवैध शराब बरामद की जा चुकी है। टीमें अभी भी कार्यवाही कर रही है। श्री कुमार ने बताया कि अब तक आचार संहिता उल्लंघन के 2 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

चुनाव के नोडल अधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि 48 अवैध शस्त्र के साथ दो दर्जन से अधिक लोग पकड़े जा चुके हैं। पन्द्रह हजार शस्त्र लाइसेंसों में से 9343 जमा कराये जा चुके हैं। 12117 लोगों को पाबंद करने की रिपोर्ट भेजी गई है। जिसमें से 3600 लोग पाबंद हो चुके हैं। पुलिस ने 122 एनपीडब्लू गिरफ्तार किये हैं।गोवर्धन में एक शस्त्र बनाने की फैक्ट्री भी पकड़ी जा चुकी है। पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।



Similar News