SwadeshSwadesh

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और देवास में लगेंगे डिजी-धन मेले

Update: 2017-01-14 00:00 GMT

भोपाल। उपभोक्ताओं तथा व्यापारियों के बीच डिजिटल पेमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए 5 शहर में डिजी-धन मेला लगाए जाएंंगे। भोपाल में 19 जनवरी, इंदौर में 24 जनवरी, ग्वालियर में 30 जनवरी, जबलपुर में 27 फरवरी और देवास में 9 मार्च को डिजी-धन मेला लगेगा।

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री उमाशंकर गुप्ता के मुताबिक मेले में नीति आयोग की लकी ग्राहक एवं डिजी-धन व्यापार योजना के विजेताओं का ड्रा भी निकाला जायेगा। मेले में बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर तथा निजी पेमेंट सर्विस प्रदाता उपभोक्ताओं को डिजिटल संव्यवहार के लिए सेवाएं उपलब्ध करवाएंंगे।

मेले में आधार पंजीयन और आधार नम्बर प्राप्ति से संबंधित समस्याओं का निदान भी किया जाएगा। बैंक की ओर से ग्राहकों के खाते खोलने, पी.ओ.एस. मशीनों और डेबिट कार्ड का पंजीयन तथा वितरण किया जाएगा। मेले में बीज, उर्वरक, खादी और सार्वजनिक वितरण प्रणाली से संबंधित सेवाएं भी दी जाएंंगी।

Similar News