‘द मदर’ से कमबैक करेगीं रवीना टंडन

Update: 2017-01-14 00:00 GMT


मुंबई।
‘मस्त-मस्त गर्ल’ रवीना टंडन बॉलीवुड में कमबैक करने जा रही हैं। रवीना टंडन ने वर्ष 2015 में प्रदर्शित फिल्म ‘बांबे वेलवेट’ में कैमियो किया था। वह काफी समय के बाद बतौर मुख्य अभिनेत्री काम करने जा रही हैं।

रवीना, माइकल पेल्ली को द्वारा लिखित और अशतर सैयद द्वारा निर्देशित थ्रिलर-ड्रामा ‘द मदर’ से बड़े पर्दे पर कम बैक करने वाली हैं। इस फिल्म में वह महिला अधिकारों की लड़ाई लड़ती नजर आएंगीं।

बताया जाता है कि यह फिल्म महिलाओं पर भहसा और बलात्कार पीडि़त को न्याय दिलाने के बारे में जानकारी देती है। रवीना ने कहा मुझे स्क्रिप्ट बहुत ही शानदार लगी। एक समाज के रूप में हमें कानूनों को बदलने के लिए महिलाओं की रक्षा करने की जरूरत है। यह फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होगी।

Similar News