SwadeshSwadesh

ऐसे लगाएं अांखों में काजल

Update: 2017-01-14 00:00 GMT

वैसे तो हर किसी को कजरारी आंखें पसंद है, लेकिन काजल लगाना भी एक आर्ट है। पर कई बार इस आर्ट में पारंगत होने के बाद भी आप इसे फैलने से नहीं रोक पाते हैं। साथ ही, कई बार इससे वो ग्लैमरस लुक नहीं मिल पाता, जिसकी आपने चाहत की होती है। बस कुछ आसान से टिप्स अपनाकर आप अपनी कजरारी आंखों से पूरे दिन जादू चला सकते हैं....


कभी भी काजल लगाने से पहले अपने चेहरे के साथ-साथ आंखों के पास का एरिया और आईलिड्स को अच्छी तरह से कॉटन से साफ करें। फिर तौलिए से पोंछ लें। इसके लिए आप चाहे तो एक कपड़े में बर्फ डालकर चेहरे और आइलिड्स को अच्छी तरह पोंछें या फिर ठंडे पानी में कॉटन बॉल डुबोकर साफ करें। फिर तौलिए से पोंछकर चेहरे को अच्छी तरह सूखा लें। स्पंज या ब्रश की मदद से आंखों के नीचे (अंडर आई एरिया) और आइलिड्स पर थोड़ा पाउडर लगाएं

काजल लगाने से पहले स्पंज या ब्रश की मदद से आंखों के नीचे (अंडर आई एरिया) और आईलिड्स पर थोड़ा पाउडर लगाएं। इससे एरिया के आस-पास मौजूद एक्सेस ऑयल सोखकर इन्हें बनाएगा ऑयल-फ्री बनाएगा। और फिर ऐसे काजल चुनें जो सम्ज-फ्री और वॉटरप्रूफ हो।

कभी भी काजल लगाने से पहले अपने चेहरे के साथ-साथ आंखों के पास का एरिया और आईलिड्स को अच्छी तरह से कॉटन से साफ करें। फिर तौलिए से पोंछ लें। इसके लिए आप चाहे तो एक कपड़े में बर्फ डालकर चेहरे और आइलिड्स को अच्छी तरह पोंछें या फिर ठंडे पानी में कॉटन बॉल डुबोकर साफ करें। फिर तौलिए से पोंछकर चेहरे को अच्छी तरह सूखा लें। स्पंज या ब्रश की मदद से आंखों के नीचे (अंडर आई एरिया) और आइलिड्स पर थोड़ा पाउडर लगाएं

काजल लगाने से पहले स्पंज या ब्रश की मदद से आंखों के नीचे (अंडर आई एरिया) और आईलिड्स पर थोड़ा पाउडर लगाएं। इससे एरिया के आस-पास मौजूद एक्सेस ऑयल सोखकर इन्हें बनाएगा ऑयल-फ्री बनाएगा। और फिर ऐसे काजल चुनें जो सम्ज-फ्री और वॉटरप्रूफ हो।

काजल के साथ हमेशा आई लाइनर, आई शैडो या मस्कारा जरूर लगाएं। ये आपके काजल को फैलने से बचाते हैं। बस ध्यान रखें कि काजल और आई लाइनर एक-दूसरे में मिले ना। आईशैडो के मामले में अपने काजल के कलर के हिसाब से ब्राउन या ब्लैक आई शैडो लें और वॉटरलाइन के नीचे लगाएं।

Similar News