SwadeshSwadesh

भाजपा नेताओं को दी गई चुनाव की जिम्मेदारी

Update: 2017-01-10 00:00 GMT

प्रदेश महासचिव ने ली महत्वपूर्ण बैठक

झांसी। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष संजय दुबे की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने आवश्यक बैठक की। बैठक में प्रदेश महामंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्याशी तय होने के बाद जो शेष आवेदनकर्ता बचेगें, उनको संगठन के कार्यों की जिम्मेदारी दी जाएगी एवं उचित सम्मान दिया जाएगा और उनके सम्मान में कोई कमी न रहे वह असंतुष्ट न रहें, इस काम के लिए पूर्व जिला अध्यक्षों व वरिष्ठ नेताओं को विधानसभा बार जिम्मेदारी सौंपी गयी है और आगामी कार्यक्रम 13 जनवरी को तिलक माटी और प्रतिझा किसान सम्मेलन व 20 जनवरी को होने वाले स्वाभिमान सम्मेलन की रणनीति तय की गयी।

इस अवसर पर विधानसभाओं की चुनाव प्रबंधन समिति बनाई गई। बैठक का संचालन जिला महामंत्री विनोद नायक ने किया। बैठक में जिला प्रभारी लवलेश सिंह एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जसवंत सिंह सोलंकी, अरिदमन सिंह, जयदेव पुरोहित, अशोक राजपूत, हनुमंत सिंह नरवरिया, एवं विधानसभा प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद समेले, भीमप्रताप सिंह, अशोक श्रीवास्तव व अन्य कार्यकर्ता पवन गौतम, रोहित रतन, बृजेंद्र राजपूत, दिनेश परिहार, रामतीर्थ सिंघल आदि मौजूद रहे। आभार जिला महामंत्री अरूण सिंह ने व्यक्त किया।

Similar News