SwadeshSwadesh

बीएसएनएल के ग्राहकों को तोहफा

Update: 2017-01-01 00:00 GMT


नई दिल्ली। 
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लि. (बी.एस.एन.एल.) ने नव वर्ष के अवसर पर शनिवार को अपने ग्राहकों के लिए 144 रुपए की नई योजना पेश की।

Full View Full View Full View Full View Full View

इस योजना के तहत ग्राहक एक महीने की अवधि के लिए किसी भी नैटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एस.टी.डी. कॉल कर सकेंगे। विभिन्न दूरसंचार कंपनियों द्वारा असीमित मुफ्त कॉल सुविधा की पेशकश के बीच बी.एस.एन.एल. ने भी इसी प्रकार की योजना पेश की है।  बी.एस.एन.एल. के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि योजना छह महीने के लिए वैध है। इसके तहत एक महीने के लिए किसी भी नैटवर्क पर असीमित स्थानीय और एस.टी.डी. कॉल की पेशकश की गई है। साथ ही इसमें 300जीबी डाटा भी होगा। 

ग्राहकों को 2 नए पैक सौंपते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि नए पैक के साथ कॉल पूरी तरह मुफ्त है। यह प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए यह उपलब्ध होंगे। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ने देश में 4,400 वाईफाई हॉटस्पाट शुरू करने समेत कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमने देश भर में 4,400 हॉटस्पाट शुरू किया है।

अन्य ख़बरे....

तुर्की के नाइटक्लब में हुए हमले में 39 लोगों की मौत

एक हजार दो और घर बैठे गरीबी का राशन कार्ड लो

 

Similar News