SwadeshSwadesh

सीरिया में धमाके, 48 लोगों की मौत

Update: 2016-09-06 00:00 GMT


दमिश्क। सीरिया के ज्यादातर सरकारी नियंत्रण वाले क्षेत्रों में सोमवार को कई बम विस्फोटों में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। इन विस्फोटों में से हसाकेह में कुर्द सुरक्षा चौकी पर हुए विस्फोट की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। लेकिन किसी ने सरकारी नियंत्रण वाले होम्स शहर और टारटस में हुए अन्य हमलों तथा दमिश्क के बाहर सेना के चेक पोस्ट पर हुए हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इन विस्फोटों में कम से कम 48 लोग मारे गए हैं। रूसी नौसेना के बेस वाले शहर टारटस के बाहर हुए दो बम विस्फोटों में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। टारटस में दो विस्फोटों में अजरूना पुल को निशाना बनाया गया। पहला विस्फोट एक कार में हुआ और दूसरा विस्फोट एक आत्मघाती हमलावर ने उस समय किया जब लोग घायलों को मदद करने के लिए इकटे हुये।

 

Similar News