आवारा पशुओं से हुई टक्कर से शिक्षक घायल, ग्वालियर रेफर

Update: 2016-09-03 00:00 GMT

 

नौगाँव। नगर में आवारा पशुओं का जमघट जगह जगह देखने को मिल जाता है, जो कि कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है, क्योंकि ये जानवर सडक़ों पर बैठे रहते हैं जिससे सडक़े जाम रहती हैं और कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसी तरह की घटना बीती देर रात घटित हुई, जिसमें एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि लगभग 10 बजे गुलाब शाह बाबा मंदिर रोड निवासी वीरेन्द्र यादव पिता श्री यादव जो की सरकारी शिक्षक हैं और वर्तमान में करतोल में पदस्थ हैं अपने स्कूटर से कल्याण फिलिंग स्टेशन के सामने से गुजर रहे थे तभी वहां बैठे आवारा पशुओं के झुण्ड से जा भिड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस पर मुहल्ले के लोग वंहा इक_े हो गए और सब ने मिलकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया और वीरेन्द्र यादव के घर वालों को खबर की ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर दीक्षित ने वीरेन्द्र यादव का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छतरपुर के लिए रेफर कर दिया जिसपर परिवारजनों द्वारा उन्हें ग्वालियर ले जाया गया जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है।

Similar News