ग्वालियर। राष्ट्रपति डॉ.प्रणब मुखर्जी तीन अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां सिंधिया कन्या स्कूल के 60वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इसी दौरान राष्ट्रपति ग्वालियर में मलिन बस्ती योजना में बने 550 मकानों का भी लोकार्पण करेंगे।
जानकारी के अनुसार पहले राष्ट्रपति तीन अक्टूबर को ग्वालियर प्रवास के दौरान सिर्फ सिंधिया कन्या स्कूल के कार्यक्रम में शामिल था लेकिन इसी दौरान राष्ट्रपति की इस यात्रा को देखते हुए नगरीय विकास विभाग ने मलिन बस्ती योजना में बने 550 मकानों का लोकार्पण करने का प्रस्ताव भेज दिया और इसे भी कार्यक्रम में शामिल कर लिया गया।