SwadeshSwadesh

डब्ल्यूटीए महिला युगल रैंकिंग सानिया शीर्ष पर बरकरार

Update: 2016-09-26 00:00 GMT

नई दिल्ली। डब्ल्यूटीए महिला युगल रैंकिंग में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शीर्ष पर बरकरार हैं। सानिया के 9730 अंक हैं और वह युगल में नंबर एक खिलाड़ी बनी हुई है। वह अपनी पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस 9725 से पांच अंक आगे है। सानिया और स्ट्राइकोवा ने इससे पहले पिछले महीने सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में हिंगिस और कोको वेंडवेगे को हराया था।

भारतीय पुरूष खिलाड़ियों में साकेत मयनेनी सबसे अधिक रैंकिंग के एकल खिलाड़ी हैं। यूएस ओपन के मुख्य ड्रा में पहुंचने वाले मयनेनी हालांकि एक पायदान नीचे 138वें स्थान पर खिसक गये हैं।

स्पेन के खिलाफ हाल में डेविस कप में खेलने वाले रामकुमार रामनाथन भारतीयों में दूसरे नंबर के एकल खिलाड़ी हैं। वह भी हालांकि दस पायदान नीचे 229वें स्थान पर खिसके हैं। पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे युकी भांबरी 62 पायदान नीचे 282वें स्थान पर लुढक गये हैं। पुरूष युगल में रोहन बोपन्ना 18वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि लिएंडर पेस चार पायदान चढक़र 60वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

Similar News