SwadeshSwadesh

राफेल के बाद अब भारत को मिलेंगी हारपून मिसाइलें, यूएस का बोइंग से करार

Update: 2016-09-24 00:00 GMT

वाशिंगटन| फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद का सौदा होने के बाद भारत के लिए एक और अच्छी खबर है। अमेरिकी रक्षा विभाग ने भारत को पोत भेदी हारपून मिसाइलों की आपूर्ति करने के लिए बोइंग को आठ करोड़ 10 लाख डॉलर से अधिक की राशि का करार दिया है।

करार के ब्योरे के अनुसार, विदेश सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत भारत सरकार के लिए बोइंग को 89 हारपून मिसाइलों, संबंधित कंटेनरों और उपकरणों की 22 खेप के लिए 8,12,71,024 डॉलर का करार दिया गया है।

मिसाइलें अमेरिका में कई स्थानों पर बनाई जाएंगी। इनमें से अधिकतर का विनिर्माण सेंट चार्ल्स, मिसूरी में होगा। विनिर्माण की कुछ प्रक्रिया ब्रिटेन में भी की जाएगी। मिसाइलों के जून 2018 में तैयार हो जाने की उम्मीद है।

Similar News